E-paperटॉप न्यूज़बिहारराजनीति
Trending

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की बैठक

बेगूसराय के तेघड़ा से बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के लिए अजीत कुमार झा की रिपोर्ट

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की बैठक

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय में हुई । जिसकी अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,143 तेघड़ा विधान सभा-सह- अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने की । बैठक में उन्होने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि स्थानीय लोगों को जागरूक करें । ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे । एसडीओ ने बताया कि 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह, नाम विलोपन प्रपत्र सात, नाम में संशोधन के लिए प्रपत्र आठ में आवेदन करने का निर्धारित तिथि है । उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे स्वयं भ्रमणशील होकर लोगों को जागरूकता करें । ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे । उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्यक्रम के तहत 23 व 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर आयोजित किया जायेगा वैसे सभी व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं । नवविवाहिता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने में दें प्राथमिकता ।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि 143 तेघड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लिंगानुपात 902 है । उन्होंने सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा एंव बरौनी से कहा की एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवातियो एवं नवविवाहिता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को प्राथमिकता दें । राकेश कुमार ने कहा कि नए मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिये बीएलओ सही ढंग से काम करें । इसकी समीक्षा बैठक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से की जाए । उन्होंने युवा मतदाता एवं महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये राजनीतिक दलों के साथ साझा की गई दावा एवं आपत्ति निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराया की 143 तेघड़ा विधानसभा में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में अब तक नये नाम जोड़ने हेतु 1752 प्रपत्र छह प्राप्त हुए । मतदाता सूची में संशोधन हेतु 1166 प्रपत्र आठ प्राप्त हुआ एंव नाम विलोपन हेतु 426 प्रपत्र सात प्राप्त हुआ । सभी प्रपत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 19 नवंबर 2024 की स्थिति में 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 306096 मतदाता शामिल है। जिसमें 160954 पुरूष 145130 महिला एवं 12 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है । निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार ने राजनीतिक दलों से कहा कि अगर कहीं पर कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×