तेघड़ा प्रखंड में 264 सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला
तेघड़ा प्रखंड में बिहार विशिष्ट शिक्षक परीक्षा में पास प्रथम चक्र में सभी शिक्षक एवं शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य मध्य विद्यालय दीनदयालपुर में किया गया । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो और मध्य विद्यालय दीनदयालपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार के द्वारा सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । उसके बाद 264 सक्षमता पास शिक्षकों की नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की गई । सक्षमता पास शिक्षक अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए सुबह दस बजे से दीनदयालपुर विद्यालय पर आ गए थे । नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य 11:00 अपराहन से शुरू किया गया । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने बताया बिहार विशिष्ट शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रथम चक्र में पास कुल 264 शिक्षक एवं शिक्षिका के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का कार्य शुरू किया गया है । जिसमें वर्ग एक से वर्ग पंचम तक में 178 शिक्षक ,वर्ग छह से वर्ग आठ में 28 शिक्षक ,वर्ग नो,दस,11 एवं 12 में 58 शिक्षक के बीच नियुक्ति पत्र वितरण दिया गया । उन्होंने बताया अभी नियुक्ति पत्र प्राप्त सभी शिक्षक को अपने मूल विद्यालय में ही पठन-पाठन करना है । आगे वरिया पदाधिकारी का दिशा निर्देश मिलने के बाद सभी नवनियुक्त शिक्षकों को सूचित कर दिया जाएगा । मौके पर शिक्षक आशुतोष कुमार, डाटा आपरेटर अनिल कुमार ,बीपीएम शशि भूषण प्रसाद, शिक्षक सुबोध कुमार संहिता अन्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय के तेघड़ा से बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के लिए अजीत कुमार झा की रिपोर्ट