मामूली विवाद में 12वीं के छात्र ने परीक्षा के अंतिम दिन 11वीं के छात्र पर ताना पिस्तौल
बेगूसराय के तेघड़ा से बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के लिए अजीत कुमार झा की रिपोर्ट
मामूली विवाद में 12वीं के छात्र ने परीक्षा के अंतिम दिन 11वीं के छात्र पर ताना पिस्तौल
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर दिया, सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी पहुंची विद्यालय
12वीं के छात्र को एक देसी कट्टा के साथ पुलिस निरुद्ध कर ले गई थाना
तेघड़ा थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आलापुर धनकौल में शनिवार की सुबह लगभग दस बजे 12वीं की अंतिम परीक्षा के दिन मामूली विवाद में 11वीं की परीक्षा दे रहे छात्र को जान मारने की नीयत से पिस्तौल सटा दिया । वर्ग के दूसरे छात्रों ने हिम्मत करके देसी कट्टा लिए हुए छात्र को पकड़कर हल्ला करने पर विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण पहुंचे । ग्रामीणों के द्वारा ही घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई । घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची । छात्र को देसी कट्टा के साथ निरुद्ध कर पूछताछ के लिए थाना ले गई । निरुद्ध युवक चिल्हाई पंचायत के वार्ड संख्या नो निवासी है । विद्यालय में परीक्षा दे रहे छात्र और ग्रामीणों ने बताया 12वीं की परीक्षा का आज अंतिम दिन था इंग्लिश और हिंदी पेपर का एग्जाम था । वही 11वीं का द्वितीय शाब्दिक परीक्षा का पहला दिन था और भौतिकी और रसायन शास्त्र की आज परीक्षा होने वाली थी । जिसमें धनकौल पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी चंद्र भूषण सिंह का बड़ा पुत्र शिवम कुमार परीक्षा देने के लिए आया था । इस दौरान वह अपने से सीनियर को बोला भैया अच्छा से बैठिए इतनी सी बात पर ही वह उसे गाली देने लगा और जान मारने की धमकी देने लगा । उसके बाद शिवम बोला भैया आप सीनियर हैं आपका व्यवहार ठीक नहीं है इतना सुनते ही वह अपने कमर से देसी कट्टा निकालकर शिवम कुमार के कनपटी में सटा दिया बोला अब तुम्हें जान से मार देंगे । इतने में वर्ग में बैठे अन्य छात्र ने उक्त छात्र को देसी कट्टा के साथ पकड़कर खींचकर अलग ले गया और हल्ला करने पर विद्यालय के शिक्षक पहुंचे । इसकी सूचना ग्रामीण को भी मिली सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए । तेघड़ा थाना की पुलिस भी विद्यालय पहुंची । इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था । ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के बीच इसी घटना को लेकर झड़प होने की भी खबर आ रही है । स्थानीय लोगों ने बताया गिरफ्तार नवयुवक पूर्व में भी कई दिन देसी कट्टा लेकर विद्यालय आता था । लेकिन डर से विद्यालय के छात्र इसकी शिकायत शिक्षक के पास नहीं करते थे । गिरफ्तार नवयुवक के पिता विपिन महतो राज मिस्त्री का काम करते हैं । उन्हें तीन लड़का है । बड़ा लड़का कर्नाटक में चप्पल फैक्ट्री में मजदूरी करता है । मझला लड़का मानसिक रूप से विक्षिप्त है । सबसे छोटा लड़का उच्च माध्यमिक विद्यालय धनकौल में 12वीं की पढ़ाई कर रहा । वही शिवम कुमार के पिता चंद्र भूषण सिंह बरौनी डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां डेयरी के समान वितरण का कार्य करते हैं । घटना के वक्त यह चांदपुर में थे । घटना की जानकारी मिलते ही अपने घर की ओर चल दिए ।
कारी पासवान प्रधानाध्यापक ने बताया घटना सुबह लगभग दस बजे की है । शनिवार को परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हुई ।सभी छात्र को कापी वितरण कर दिया गया था ।नप्रश्न पत्र लाने के लिए उस रूम के शिक्षक आफिस में आए हुए थे । इसी दौरान यह घटना घटी । घटना से संबंधित जानकारी तेघड़ा थाना अध्यक्ष को दे दी गई है । तेघड़ा थाना अध्यक्ष के द्वारा देसी कट्टा के साथ 12वीं के छात्र को निरुद्ध कर तेघड़ा थाना ले गए हैं।