
जिला परिषद सदस्य शिवचंद्र महतो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
तेघड़ा थाना क्षेत्र के पीढौली पंचायत अंतर्गत कुश्ती ढाला के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई । स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी गस्ती कर रहे तेघड़ा थाना पुलिस को दी । घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची घायल युवक को इलाज हेतु तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से धनकौल पंचायत के वार्ड संख्या 11 विषहर स्थान निवासी गुलो महतो के क्षेत्र संख्या 18 जिला परिषद सदस्य 54 वर्षीय पुत्र शिवचंद्र महतो के रूप में हुई । स्थानीय लोगों ने बताया यह बछवारा से तेघड़ा की और अपनी निजी मोटरसाइकिल वहां से आ रहे थे किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई । घटनास्थल से वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर, भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग अनुमंडल अस्पताल तेघड़ा पहुंचे । थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है ।।