E-paperटॉप न्यूज़बिहारशिक्षासरकार
Trending

चेरिया बरियारपुर मध्य विद्यालय में वितरण हुआ औपबंधिक नियुक्ति पत्र

दिवाकर कुमार की रिपोर्ट

चेरिया बरियारपुर मध्य विद्यालय में वितरण हुआ औपबंधिक नियुक्ति पत्र

चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 253 शिक्षकों के बीच बीडीओ प्रियतम सम्राट और बीईओ अतहर हुसैन ने बुधवार को संयुक्त रूप से औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया। जानकारी के अनुसार इसके लिए चेरिया बरियारपुर मध्य विद्यालय में सात काउंटर बनाया गया था। औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाने वाले एक से पांच तक मे 197 शिक्षक, छह से आठ तक मे 25 शिक्षक एवं नवम से बारहवीं में 30 शिक्षक शामिल हैं।

इस दौरान उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर के आलोक कुमार, हरे राम कुमार, मोबशश्शिर आलम, सरिता कुमारी, मुकेश कुमार, झुमा कुमारी, साक्षी कुमारी, कुमारी अनिता कुल 08 शिक्षकों को, गोपालपुर मध्य विद्यालय के अमरेश कुमार मिश्र व अर्जुन ठाकुर, मुर्गीफॉर्म बड़कुरबा विद्यालय के मनीषा झा, सकरौली मध्य विद्यालय के अनवर साहिल, मेहदा शाहपुर मध्य विद्यालय के इसरत जहां,

राजेश्वरी प्लस टू स्कूल के बैधनाथ सिंह व सुभाष कुमार मंडल, कोरजाना मध्य विद्यालय के अनिशा कुमारी, चेरिया बरियारपुर उर्दू विद्यालय के रंजन कुमार, कोतवरिया स्कूल के राहुल कुमार, करोड़ स्कूल के अनिल कुमार, जयमंगला स्कूल के इंद्रमणि झा, मनीषा कुमारी व प्रीति कुमारी, प्रखंड कॉलोनी के राजीव कुमार, बसही मुसहरी के पिंकी कुमारी, गाछीटोल मध्य विद्यालय के मोना कुमारी, मंझौल बाजार के अल्पना कुमारी, चेरिया बरियारपुर मध्य विद्यालय के शंकर महतो व नसीम मंसूरी, सिउरी मध्य विद्यालय के अरुण कुमार, परिषद से कुमारी मंजू भारती, सकरवासा के अवध किशोर यादव, कुंभी मध्य विद्यालय के विष्णु यादव, सोनवर्षा के अमरजीत महतो, जयमंगलगढ़ के नरेश राम तथा ठाठा स्कूल के पांच शिक्षक को औपचारिक नियुक्ति पत्र दिया गया है। बीईओ ने बताया कि बचे हुए शिक्षक बीआरसी से औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×