मंझौल बस पड़ाव के समक्ष जाम की समस्या से निजात हेतु एसडीएम ने की बैठक
बस पड़ाव मंझौल के सामने नित प्रतिदिन स्टेट हाइवे 55 पर जाम की समस्या से स्थाई तौर पर निजात दिलाने हेतु अनुमंडल के सभागार में एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें बस पड़ाव के संवेदक, प्रतिनिधि, विभिन्न बस कंपनी के प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम ने सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। इसके उपरांत सड़कों के किनारे सवारी गाड़ी यथा बस, टैम्पू, ई रिक्शा आदि के अवैध रूप से खड़ी करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। एसडीएम ने उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया कि सड़क किनारे अवैध रूप वाहनों की पार्किंग तथा दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण के फलस्वरूप ही जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे आम लोगों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में मौजूद सीओ नंदन कुमार, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं बस पड़ाव के संवेदक को सख्ती से मंझौल बस पड़ाव के अंदर छोटी-बड़ी गाड़ियों, यथा बस, टैम्पू, ईरिक्शा आदि का प्रवेश एवं ठहराव बस पड़ाव के अंदर कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे संयुक्त रूप से कम से कम सप्ताह में एक दिन मंझौल बस पड़ाव, बजार आदि भीड़-भाड़ वाले स्थान पर भ्रमण कर वाहन को व्यवस्थित ढंग से बस स्टैण्ड के अंदर लगवाने की हिदायत दी गई। साथ ही बस स्टैण्ड के अंदर लगने वाले सब्जी मंडी को बजार समिति मंझौल के चिन्हित स्थान पर ही सब्जी मंडी में लगाने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।