तेघड़ा प्रखंड के अटल कलाम भवन में बीएलओ की बैठक आयोजित
तेघड़ा प्रखंड के अटल कलाम भवन में बीएलओ की बैठक आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके एवं छूटे हुए युवक/युवतियों/नवविवाहिता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया । बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में उक्त बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान संबंधित बीएलओ को जानकारी दी गई कि आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है । इसके अलावे मतदाता पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन जानकारी लेते हुए इन्होंने अधिक से अधिक नए युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया ।
आगामी 23 एवं 24 नवंबर को प्रत्येक बूथों पर विशेष शिविर :आगामी 23 एवं 24 नवंबर को प्रत्येक बूथों पर विशेष शिविर लगाकर अधिक से अधिक मतदाता का नाम जोड़ने का निर्देश दिया । इसके अलावे इन्होंने मतदाताओं से नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह, मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए प्रपत्र सात । जबकि नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र आठ में आवेदन भरकर बीएलओ के पास जमा करने की अपील की । इन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 189 मतदान केंद्रों पर इसके लिए बीएलओ को लगाया गया है । उन्होंने कहा बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की पहचान कर रहे हैं । कितने नए मतदाता बन सकते हैं और कितने मतदाताओं की मृत्यु हो गई है । एएमएफ/ईएमएफ इत्यादि का कार्य बीएलओ के द्वारा किया जा रहा है । वही इन्होंने बताया कि आगामी 28 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, संशोधन आदि को लेकर दावा और आपत्ति प्राप्त की जाएगी