
बस्ती। सिद्धार्थनगर में 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बस्ती से 75 बसें जाएंगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी बसों को आईटीआई परिसर में रविवार को सुबह आठ बजे पहुंचने का निर्देश दिया है। वहां से संबंधित अधिकारियो के दिशा. निर्देश में गाड़ियां रवाना होंगी। शनिवार को देर शाम तक बसों का आवंटन चालू रहा और आरटीओ प्रशासन सगीर अहमद अंसारीए आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्लए वरिष्ठ सहायक सभाजीत पालए आरआई संजय कुमार दास व राकेश तिवारी आदि तैयारियों में जुटे रहे।