मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विभिन्न बूथ पर एसडीएम ने किया निरीक्षण
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सभी बूथ पर बूथ लेवल पदाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहा है । नवविवाहिता महिला का मतदाता और नवयुवक जिनका 18 वर्ष जनवरी 2015 में पूर्ण होगा उन सभी को सूची में प्राथमिक स्तर पर नाम जोड़े जाने को लेकर एवं मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर तेघड़ा प्रखंड सहित जिला के सभी प्रखंड के सभी बूथ केन्द्र पर 23 एवं 24 नवंबर को विशेष मतदाता पुनरीक्षण शिविर आयोजित किया गया है ।
जिसको लेकर तेघड़ा अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश कुमार ने शनिवार को तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान बूथ केन्द्र पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया और उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । वहीं एसडीओ ने ओमर उच्च विद्यालय पहुंचकर बूथ केन्द्र पर हो रहे कार्य का निरीक्षण करते हुए विद्यालय प्रधान से एसेम्बली के समय 11 ग्यारहवीं और 12 वीं के छात्रों को 18वर्ष आयु पूरी हीने उपरांत अविलंब मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया ।