
जिला जज ने किया अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय मंझौल का निरीक्षण
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह ने संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को अनुमंडल व्यवहार न्यायालय मंझौल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिषर में बुनियादी सुविधाओं की जानकारी लिया। न्यायालय के निरीक्षण के बाद डीजे वकालत खाना पहुंचे। वकालत खाना में अनुमंडल वकील संघ के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह तथा सचिव विपिन कुमार अम्बष्ट समेत अन्य उपस्थित अधिवक्ताओं से समस्याओं की जानकारी लिया। अधिवक्ताओं ने लिफ्ट नहीं चलने, शौचालय एवं यूरिनल में गंदगी रहने, नकलखाने में फोटो स्टेट नहीं होने की शिकायत डीजे से किया। अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने केस ट्रांसफर की शिकायत किया। डीजे के निर्देश पर केस का तत्काल ट्रांसफर हुआ। कोर्ट के चार लिफ्ट संचालक द्वारा वेतन भुगतान की शिकायत करने पर कोर्ट मेनेजर को बुलाकर तत्काल वेतन भुगतान कराने का निर्देश दिया। मौके पर अधिवक्ता परमानंद चौधरी, अजय कुमार सिंह, अरविंद सिंह, सुरेश सिंह, शरद कुमार, अभय कुमार सहनी, अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद सिंह समेत अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे।