दो वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
बेगूसराय के मंझौल से बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के लिए दिवाकर कुमार की रिपोर्ट

दो वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
मंझौल पुलिस ने शुक्रवार को दो वारंटी को गिरफ्तार कर आगे की करवाई के लिए माननीय न्यायालय भेज दिया है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि माननीय न्यायालय से दो अलग अलग वाद संख्या 163c2/16 और 1154c /21 में नन बेलेबल वारंट निर्गत हुआ था । जिस वारंट के आलोक में वारंटियों में नित्यानंद चौक निवासी स्व० मोहम्मद अली जान के पुत्र मो. कलीम तथा गढ़खौली निवासी स्व० रामचरित्र सदा के पुत्र मंटून सदा को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के अभिरक्षा में भेज दिया गया है । दोनों अभियुक्त के खिलाप अलग अलग मामले में माननीय न्यायालय से N. B. W निर्गत हुआ था । मंझौल थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल में पीएसआई मिर्तुंजय कुमार, पीएसआई रणधीर कुमार, महिंद्र सिंह और मंझौल थाना के ससस्त्र पुलिस बल मौजूद थे ।