मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने वाले गैंग का खुलासाः पिपरा देवस का पूर्व मुखिया और पूर्व मुखिया का भतीजा निकला मुख्य सूत्रधार
बेगूसराय में मद्य निषेध विभाग की सूचना पर 3010 लीटर मिलावटी डीजल-पेट्रोल बरामद
मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने वाले गैंग का खुलासाः पिपरा देवस का पूर्व मुखिया और मुखिया का भतीजा निकला मुख्य सूत्रधार
बेगूसराय में मद्य निषेध विभाग की सूचना पर 3010 लीटर मिलावटी डीजल-पेट्रोल बरामद
उत्पाद विभाग पटना की टीम ने बेगूसराय पुलिस को सूचना दी थी। उसके आधार पर बेगूसराय पुलिस और स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर डीजल-पेट्रोल में अवैध रूप से एथेनॉल मिलाने के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। मौके पर 3000 लीटर से अधिक मिलावट किया गया। डीजल और पेट्रोल बरामद किया गया है। हालांकि, कारोबारी पकड़ में नहीं आए हैं।बरौनी थाना की पुलिस और बेगूसराय उत्पाद विभाग की टीम ने ये कार्रवाई बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस में NH के किनारे स्थित आर्या पेट्रोल पंप के पास की है। इस मामले में उक्त पेट्रोल पंप के मालिक और मैनेजर और महिन्द्रा सर्विस सेंटर के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि सुबह में बिहार मद्य निषेध इकाई पटना की टीम ने सूचना दी। NH के बगल में आर्या पेट्रोल पंप के पीछे यूएस ऑटोमोबाइल महिंद्रा सर्विस सेंटर में काफी मात्रा में एथेनॉल स्प्रीट रखा गया है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के मद्य निरीक्षक राकेश प्रसाद और राम विनय सिंह आदि के सहयोग से घेराबंदी कर छापेमारी किया गया।
छापेमारी के दौरान कोई भी स्टाफ या कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। तलाशी के दौरान मौके पर से 200 लीटर वाले 11 ड्रम में भरा 2200 लीटर एथेनॉल मिश्रित डीजल और पेट्रोल और 30 लीटर वाले 27 गैलन में 810 लीटर एथेनॉल मिश्रित डीजल और पेट्रोल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि आर्या पेट्रोल पंप पिपरा देवस निवासी कौशल किशोर राय का है। उसका भतीजा नवनीत कुमार मैनेजर है। जबकि, यूएस ऑटोमोबाइल महिंद्रा सर्विस सेंटर पिपरा देवस निवासी शिवेन्द्र किशोर का है।
जांच-पड़ताल में स्पष्ट हुआ कि आर्या पेट्रोल पंप के मालिक कौशल किशोर राय, मैनेजर नवनीत कुमार और यूएस ऑटोमोबाइल के मालिक शिवेन्द्र किशोर सहित अन्य लोगों ने आर्या पेट्रोल पंप में बिक्री किए जा रहे डीजल और पेट्रोल में अवैध रूप से एथेनॉल की मिलावट की जाती है।
इन लोगों द्वारा मिलावटी डीजल-पेट्रोल कालाबाजारी भी की जाती है। डीजल-पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने के लिए सिर्फ तेल कंपनियां ही अधिकृत है। लेकिन यह लोग अवैध तरीके से डीजल और पेट्रोल में एथेनॉल मिला रहे थे। डीजल-पेट्रोल में एथेनॉल की मिलावट एवं कालाबाजारी करने को लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-7 एवं पेट्रोलियम एक्ट के धारा-23 के तहत तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल इस छापेमारी के बाद अवैध कारोबारियों में जहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, सभी नामजद आरोपी एवं इस धंधे में शामिल सभी अज्ञात लोग भूमिगत हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बरौनी और आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कारोबारी डीजल और पेट्रोल में एथेनॉल मिलकर उसकी सप्लाई करते हैं।
बेगूसराय से बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के लिए दिवाकर कुमार की खास रिपोर्ट