टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश
Trending

कोटर तहसीलदार सुजीत नागेश ने जिला कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा के दिशा-निर्देश मे मोहनिया ग्राम पंचायत के आदिवासी कोल वस्ती की बंद सड़क मार्ग को खुलवाया

बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के खबर का असर

कोटर तहसीलदार सुजीत नागेश ने जिला कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा के दिशा-निर्देश मे मोहनिया ग्राम पंचायत के आदिवासी कोल वस्ती की बंद सड़क मार्ग को खुलवाया

 

कोटर तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत मोहनिया के बौली खजुरिहा कोलान वस्ती के आदिवासियो ने मोहनिया उमरी सड़क से लगभग 25 लाख रूपए की लागत से 1 कि.मी. सुदूर मद से निर्मित शासकीय मुरुमीकरण सड़क को जेसीबी मशीन से रोजगार सहायक नीरज कुमार द्विवेदी खोदकर पूरी सड़क मार्ग पर जानलेवा गढ्ढे खोद कर आदिवासियो एवं आमजन मानस समुदाय का पूर्ण रूपेण से रास्ता बंद करने को लेकर आदिवासियो एवं कोल समाज के ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार मे लिप्त रोजगार सहायक नीरज द्विवेदी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर नवनिर्मित सुदूर मद सड़क मार्ग खोलने की न्याय की गुहार लगाई थी।

कोल आदिवासियो की अति महत्वपूर्ण ज्वलनशील मूलभूत गंभीर मामले को संज्ञान मे लेकर जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ( उप खण्ड मजिस्ट्रेट) अनुविभागीय राजस्व दण्डाधिकारी रामपुर बाघेलान आर.यन.खरे और कोटर तहसील के (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट) तहसीलदार सुजीत नागेश को ग्राम पंचायत मोहनिया मे आदिवासी कोल वस्ती बौली खजुरिहा मे 1 कि.मी. सुदूर मद से लगभग 25 लाख रूपए की लागत से अवरुद्ध निर्माणाधीन मुरुमीकरण सड़क मार्ग को तुरंत खोलवाने के आदेश पर आज निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर एसडीएम रामपुर बघेलान आर.यन खरे . तहसीलदार कोटर सुजीत नागेश एवं हल्का पटवारी मोहनिया अन्य पटवारियो व राजस्व विभाग की टीम को लेकर के मौके पर पहुंचकर कोल आदिवासियों एवं ग्राम वासियों , संबंधित भूमिस्वामियो से विस्तृत चर्चा कर उनकी ज्वलनशील गंभीर जनसमस्या को सुनते हुए शीघ्र निराकरण करते हुए कोटर तहसीलदार सुजीत नागेश ने किसानों से भूमि स्वामियों से चर्चा कर अवरुद्ध सड़क मार्ग को खोलने का दिशा निर्देश संबंधित राजस्व विभाग की टीम एवं हल्का पटवारी को मौके पर आदेश देकर के सड़क मार्ग खोले जाने का आदेश दिया गया जिससे आदिवासियों कोल समाज एवं आम जनमानस समुदाय गणमान्य नागरिको ग्रामीणो में भारी प्रसन्नता एवं उनके चेहरों में खुशी की लहर दौड़ गई सभी ग्राम वासियों आम जनमानस समुदाय कोल आदिवासियों ने कोटर तहसीलदार सुजीत नागेश. एसडीएम रामपुर बाघेलान आर. यन .खरे एवं जिला कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा का आभार एवं प्रसन्नता व्यक्त की है। उहिं इस खबर को बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया था जिस पर जिला अधिकारी ने संज्ञान लेकर त्वरित करवाई का आदेश जारी किया ।

 

पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी की खास रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×