पैक्स चुनाव हेतु अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिन्ह आवंटित
पैक्स चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज है। जानकारी के अनुसार प्रखंडाधीन 14 पंचायतों में 10 पंचायत में चुनाव निर्धारित था। जिसके लिए विभिन्न पैक्स के तहत उम्मीदवारों ने 11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। नामांकन के उपरांत संवीक्षा तथा नाम वापसी की तिथि समाप्त होने पर मंगलवार को उम्मीदवारों के बीच प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया। उक्त बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रियतम सम्राट ने बताया अब दस पैक्सों में मात्र छह पैक्सों पर ही चुनाव होना है। चूंकि पबड़ा, सकरबासा एवं मंझौल एक में निर्विरोध अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी निर्वाचित हुए हैं। जबकि मंझौल दो पैक्स में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं होगा। इसके अलावा गोपालपुर एवं विक्रमपुर पैक्स में कार्यकारिणी पद पर चुनाव होगा। बीडीओ ने बताया कि वैद्य अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।