एसडीएम ने बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर अनुमंडल अस्पताल का क्या निरीक्षण
तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र सहित तेघड़ा बाजार आसपास क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच बुधवार को एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार अनुमंडल अस्पताल तेघड़ा पहुंचकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर आमलोगों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा एवं डेंगू बुखार की रोकथाम को लेकर की जाने वाली व्यवस्था का जायजा लिया ।
इस दौरान उन्होंने अनुमंडल अस्पताल परिसर की साफ साफ, मरीज वार्ड की साफ सफाई, बेड की सुविधा, अस्पताल में तैनात चिकित्सक एवं एएनएम, जीएएनम, पुरूष महिला चिकित्सा कर्मी की उपस्थिति का जायजा लिया । वहीं उन्होंने ओपीडी, इमर्जेंसी वार्ड, पूछताछ काउंटर, एंबुलेंस सुवधा का भी निरीक्षण किया । इस दौरान एसडीओ ने डेंगू वार्ड की विशेष रूप से निगरानी एवं प्रत्येक बेड को मछदानी युक्त बनाने का निर्देश दिया । एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान 247 मरीज के स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें 96 मरीज की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आई ।
फिलहाल अनुमंडल अस्पताल के डेंगू वार्ड में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है । उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज, प्रदेश व देश का विकास और स्वस्थ मानसिकता स्वास्थ्य पर निर्भर करता है । राज्य सरकार ने अनुमंडल, पंचायत स्तर पर लोगों के उचित चिकित्सा एवं निशुल्क दवा की पूरी व्यवस्था की है और डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यकदिशा-निर्देश भी दिये हैं।