चार साल पूर्व बड़े भाई के प्रेम विवाह करने के आक्रोश में लड़की के स्वजन ने छोटे भाई को गोली मार किया जख्मी
बेगूसराय के तेघड़ा से बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के लिए अजीत कुमार झा की खास रिपोर्ट
चार साल पूर्व बड़े भाई के प्रेम विवाह करने के आक्रोश में लड़की के स्वजन ने छोटे भाई को गोली मार किया जख्मी
👉घायल राहुल कुमार के द्वारा तेघड़ा थाना फोन करने पर भी नहीं मिला रिस्पांस
👉घायल युवक ग्लोबल हास्पिटल में है इलाजरत
👉सभी नामजद अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर
👉पीड़ित परिवार को नामजद अभियुक्त जान से मारने की दे रहे हैं धमकी
तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा एक पंचायत में रविवार दस नवम्बर को अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया । जख्मी युवक के द्वारा तेघड़ा थाना के एसआइ रितु कुमारी को फोन करने पर भी नहीं मिल सका रिस्पांस । एसआइ के द्वारा जबाब मिला 112 पर डायल कीजिए । घायल युवक पुलिस प्रशासन का रिस्पांस नहीं मिलते देख इलाज हेतु बरौनी के निजी नर्सिंग होम में गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु घायल युवक के स्वजन ग्लोबल हास्पिटल बेगूसराय ले गए । घायल युवक की पहचान गौरा एक पंचायत के वार्ड संख्या 11 वशी नगर टोला निवासी सुनील महतो के 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई । घायल युवक के बड़े भाई पिंटू महतो ने बताया लगभग चार साल पूर्व अपने वार्ड के ही तारक महतो की पुत्री अमीषा कुमारी से कोर्ट मैरिज किए थे । जिसमें कोर्ट के द्वारा हमें अपनी पत्नी के साथ रहने की अनुमति दी गई और पत्नी को मेरे साथ भेजा गया । शादी होने के बाद हम अपनी पत्नी के साथ बाहर मजदूरी करने के लिए चले गए । जनवरी 24 में मेरी बहन की मृत्यु हो गई थी । उसी में हम पत्नी के साथ घर आए और पत्नी को घर पर ही छोड़कर पुनः हम बाहर चले गए थे काम करने । पर्व के अवसर पर हम घर आए हुए हैं । उसी के आक्रोश में यह घटना हुई है ।वहीं घायल राहुल कुमार ने बताया रविवार दस नवंबर की शाम चार बजे मेरा चचेरा भाई अनिल महतो का पुत्र युवराज कुमार ने फोन पर बताया गांव में ही शंभू महतो के दुकान के पास चौक पर हमें अभिषेक कुमार पिता बैजनाथ महतो, सौरव कुमार पिता रामाधार महतो ,अविनाश कुमार और छोटू कुमार दोनों पिता गणेश महतो एवं सौरभ कुमार पिता राम एकबाल महतो उर्फ चुमन महतो सभी साकिन गौरा एक वार्ड संख्या 11 बंसी नगर टोला निवासी ने हमें हथियार और डंडा से लैस होकर घेर लिया है । सूचना मिलते ही हम और हमारे चाचा सुबोध कुमार महतो पिता राजेंद्र महतो के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर उक्त स्थल पर पहुंचे । वहां पर मौजूद सभी लोग एक मत होकर हत्या करने की नीयत से मेरे ऊपर और हमारे चाचा सुबोध कुमार महतो पर गोली चला दिया । जिसमें एक गोली मेरे सिर में लगा जिसके कारण हम वहीं पर बेहोश होकर गिर गए । उसके बावजूद भी लाठी और डंडे से हमें बुरी तरह पीटा गया । उधर चाचा पर भी गोली से हमला किया गया वह भी घबराहट में जमीन पर गिर गए और बाल बाल बचे । गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे । लोगों को आते देखते ही सभी नामजद अपराधी धमकी देते हुए जान से मारने की चले गए । गोली लगने की घटना की जानकारी हमने फोन कर तेघड़ा थाना के एसआइ रितु कुमारी को दिया जो हमें गोली अपराधियों के द्वारा मारा गया है । लेकिन थाना के एसआइ रितु कुमारी ने बोली आप इस घटना की जानकारी 112 पर दीजिए । पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई रिस्पांस नहीं मिलता देख हमारे घर के लोग हमें इलाज हेतु बरौनी के लाइफ लाइन हास्पिटल ले जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु ग्लोबल हास्पिटल लाया गया । घायल युवक के भाई पिंटू महतो ने बताया नामजद अभियुक्त रामाधार महतो और बैजनाथ महतो घर पर ही रह रहा है और घर पर आकर के जान से मारने की धमकी दे रहा है । इस मामले की जानकारी हमने तेघड़ा थाना अध्यक्ष को दिया । लेकिन अभी तक किसी भी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसके कारण हम सभी परिवार के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं ।
उहिं इस सम्बंध में जब बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के रिपोर्टर तेघड़ा थाना अध्यक्ष से जानकारी प्राप्त किया तो तेघड़ा थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया सभी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है बहुत जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा ।