ई रिक्शा चालक के रूप में हुई मृतक की पहचान सोमवार की सुबह तेघड़ा के बोलबन्ना गाछी में पेड़ से लटका मिला था शव
तेघड़ा से अजीत कुमार झा की रिपोर्ट

ई रिक्शा चालक के रूप में हुई मृतक की पहचान सोमवार की सुबह तेघड़ा के बोलबन्ना गाछी में पेड़ से लटका मिला था शव
सोमवार की सुबह तेघड़ा थाना क्षेत्र के बोलबन्ना गाछी से पेड़ के लटके शव की पहचान स्वजनों ने की है। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर वार्ड 12 निवासी स्व.राम विलास पासवान के 45 वर्षीय पुत्र बुद्धन पासवान के रूप में हुई है।
मंगलवार की अपराह्न सदर अस्पताल पहुंचे उनके बड़े पुत्र सौरव कुमार ने बताया कि उनके पिता ई रिक्शा चला कर परिवार का भरण पोषण करते थे। ई रिक्शा उनके घर में ही है। 25 नवंबर को वंद्वार में फुफेरे भाई की शादी थी। सिमरिया के रूपनगर बरात जाना था, लेकिन उनके पिता का मोबाइल बंद आ रहा था। उन्होंने शादी के आने की बात कही थी। सौरव ने बताया कि उनकी मां की मौत एक वर्ष पूर्व बीमारी से हो चुकी है। पिता की मौत के बाद परिवार दो भाई और एक बहन बचे हैं। इधर पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। स्वजनों ने किसी से विवाद की बात से इनकार किया है।