E-paperराजनीति
Trending

पैक्स चुनाव की तैयारी पूर्ण, आज वितरण होगी चुनाव सामग्री

अजीत कुमार झा की रिपोर्ट

पैक्स चुनाव की तैयारी पूर्ण, आज वितरण होगी चुनाव सामग्री

12 बूथ पर कल 7067 मतदाता करेंगे मतदान

चार पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर दो सेक्टर में बांटा गया

गौरा चार में पैक्स अध्यक्ष सहित सभी कार्यकारणी के सदस्य निर्विरोध चुने गए

तेघड़ा प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है । प्रखंड के पांच पंचायत में पैक्स का चुनाव हो रहा है । गौरा चार पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारणी के सभी सदस्य एकल प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध घोषित हो गए । जिसके कारण इस पंचायत में चुनाव नहीं होगी । प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर दो सेक्टर में बांटा गया है । प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के एक पुलिस पदाधिकारी सहित चार पुलिस बल के जवान की नियुक्ति की गई है । प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 बूथ पर कल 7067 मतदाता मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे । पैक्स चुनाव मतदान को लेकर गुरुवार की सुबह दस बजे से प्रखंड के अटल कलाम भवन में पैक्स चुनाव को लेकर मत पत्र एवं मतपेटी का वितरण किया जाएगा । पैक्स चुनाव के दौरान पांच रंग की पर्ची मतदाता को मिलेगा । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग का पर्ची । सामान्य सदस्य के लिए नारंगी रंग का पर्ची । अनुसूचित जाति के लिए आसमानी रंग का पर्ची । पिछड़ा वर्ग के लिए हरा रंग का पर्ची और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए सफेद रंग का पर्ची चुनाव अधिकारी के द्वारा दिया जाएगा ।

कुल चार पैक्स का चुनाव होगा जिसके लिए कुल 12 बूथ बनाया गया है :

चकदाद मधुरापुर नगर परिषद पैक्स में मतदान के लिए दो बूथ बनाया गया है । पहला बूथ पंचायत भवन चकदाद मधुरापुर दक्षिण भाग बनाया गया है । इसमें एक से 600 क्रमांक तक के मतदाता मतदान की प्रक्रिया में भाग लेगे । वही दूसरा बूथ पंचायत भवन चकदाद मधुरापुर पश्चिम भाग में 601 से 1173 क्रमांक तक के मतदाता मतदान की प्रक्रिया में भाग लेगे । इस पंचायत में कुल 1173 मतदाता है

बरौनी एक पैक्स चुनाव में मतदान के लिए कुल चार बूथ बनाया गया है । पहला बूथ मध्य विद्यालय बरौनी एक दक्षिण भाग का पूर्व बनाया गया है इसमें एक से 600 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेगे ।दूसरा बूथ मध्य विद्यालय बरौनी एक दक्षिण भाग का पश्चिम भाग बनाया गया है इसमें 601 से 1200 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेगे । तीसरा बूथ मध्य विद्यालय बरौनी एक पश्चिमी भाग का दया भाग बनाया गया है इसमें 1201 से 1800 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेगे । चौथा बूथ मध्य विद्यालय बरौनी एक पश्चिमी भाग का बाय भाग बनाया गया है इसमें 1801 से 2346 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेंगे । इस पंचायत में कुल 2346 मतदाता है ।

गौरा एक पैक्स चुनाव के लिए कुल चार बूथ बनाया गया है । पहला बूथ मध्य विद्यालय गौरा एक का पूरब भाग इसमें एक से 600 क्रमांक तक के मतदाता मतदान में भाग लेंगे । दूसरा बूथ मध्य विद्यालय गौरा एक पूरब भाग का दाया भाग बनाया गया है इसमें 601 से 1200 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेगे । तीसरा बूथ मध्य विद्यालय गौरा एक का मध्य भाग बनाया गया है इसमें 1201 से 1800 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेगे । चौथ बूथ मध्य विद्यालय गौरा एक का पश्चिम भाग बनाया गया है इसमें कुल 1801 से 2477 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेगे । इस पंचायत में कुल 2477 मतदाता है ।

चिल्हाय पंचायत पैक्स चुनाव में कल दो बूथ बनाया गया है । पहला बूथ पंचायत भवन चिल्हाय का दक्षिण भाग बनाया गया है इसमें एक से लेकर 550 क्रमांक तक का मतदाता भाग लेगे । दूसरा बूथ पंचायत भवन चिल्हाय का पश्चिम भाग का बड़ा कमरा बनाया गया है इसमें 551 से 1071 क्रमांक का मतदाता मतदान में भाग लेगे इस पंचायत में कुल 1071 मतदाता हैं ।

चुनाव की प्रक्रिया 29 नवंबर को सुबह सात से शाम 4:30 तक चलेगी । इस दौरान बूथ के दो सौ मीटर तक धारा 144 लागू रहेगा । इस दूरी में कोई भी दुकान नहीं खुली रहेगी । चुनाव के दौरान इन जगहों पर भीड़ नहीं लगाना है । चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×