धारदार हथियार से विवाहिता की गला काटकर हत्या,पति पर आरोप
तेघड़ा से बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के लिए अजीत कुमार झा की रिपोर्ट

धारदार हथियार से विवाहिता की गला काटकर हत्या,पति पर आरोप
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर
पंचायत के कुशल टोल में एक 22 वर्षीय विवाहिता की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का सनसनीखेज का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार की रात्रि करीब 8:00 के आसपास बताई जा रही है। मृतका विवाहिता की पहचान भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी स्वर्गीय दुखन मोची की 22 वर्षीय पुत्री चमचम कुमारी के रूप में हुई है मृतका का ससुराल तेघड़ा गांव है । मृतका की मां सुकनी देवी ने बताया कि उसके पति ने ही फोन कर बुलाया और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया। और घटना को अंजाम देकर उसके पति फरार हो गया।उक्त विवाहिता की नैहर भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त विवाहिता के पति ने मोबाइल फोन कर चमचम को बुलाया। घात लगाए पति ने सड़क किनारे कुशल टोल में उसकी गला काट दिया । जिससे विवाहिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी है। सूचना पाकर वीरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।