क्राईमटॉप न्यूज़बिहार पुलिसराज्य
Trending

भगवानपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर कलयुगी भाई ने भाई को मारपीट कर मौत की घाट उतारा

बेगूसराय के भगवानपुर से बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के लिए बमबम कुमार की रिपोर्ट

भगवानपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर कलयुगी भाई ने भाई को मारपीट कर मौत की घाट उतारा

थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है। जहां जमीनी विवाद में कलयुगी भाई ने अपने ही भाई को लोहे की खंती से पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। यह घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान दहिया गांव निवासी स्वर्गीय देवाली यादव का करीब 60 वर्षीय पुत्र योगेश्वर यादव के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक योगेश्वर यादव व शंकर यादव दोनों भाई के बीच जमीनी संबंधित विवाद पूर्व से ही चल रहा था। मंगलवार को सुबह में योगेश्वर यादव के अपने निर्माणाधीन घर का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान लिंटर से ऊपर तक पहुंचे निर्माणाधीन घर को लेकर ही मामूली विवाद शुरू हुआ। इसी दौरान लोहे के खंती से शंकर यादव ने योगेश्वर यादव के सर के पिछले हिस्से पर वार कर दिया। जिससे योगेश्वर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तत्पश्चात परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए पीएचसी भगवानपुर लाया गया। जहां योगेश्वर ने दम तोड़ दिया।
मृतक योगेश्वर यादव को एक पुत्र नवलकिशोर यादव व चार पुत्री के साथ भरा पूरा परिवार है।
ऊक्त घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।


दहिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार अपने पुलिस बल के साथ भगवानपुर पीएचसी पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेजते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। इस घटना के बाद मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण शेखर, राज कुमार राय, दीपक कुमार, विज्ञान राय, रौशन कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, पंसस टुनटुन कुमार, इंद्रदेव राय, गौतम कुमार सहित दर्जनों लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों के ऊपर सख्त कानूनी करवाई करने व पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से किया है। वहीं योगेश्वर यादव के हत्या मामले में पुलिस त्वरित करवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृतक योगेश्वर यादव के पुत्र नवल किशोर यादव के फर्द बयान के आधार पर मामूली विवाद को लेकर शंकर यादव व उसके नाती निराला कुमार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए ऊक्त दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि तत्काल स्थिति सामान्य है।

 

दहिया जमीनी विवाद को लेकर भाई के द्वारा भाई की हत्या मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बिहार में बढ़ते जमीनी विवाद को लेकर बिहार सरकार के द्वारा सभी थानों में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जमीनी विवाद की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का आदेश है। जो ढाक के तीन पास साबित होते दिख रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा जनता दरबार लगाकर महज कागजी खानापूर्ति की जा रही है। जमीनी विवाद का अगर स- समय सख्त आदेश के साथ निष्पादन किया जाता तो आज ऐसी घटना नहीं घटती। ग्रामीणों ने बताया कि इस जमीनी विवाद में हुई मौत से पुलिस पदाधिकारियों को सीख लेकर सख्त निर्देश के साथ स-समय निष्पादन करना चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों में थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हत्याएं आम बात हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×